नई दिल्ली। चुनाव प्रचार में एआई और डीपफेक तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को नसीहत देते हुए स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवार या पार्टी के खिलाफ एआई और डीपफेक सामग्री का इस्तेमाल न किया जाए। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा ने 125 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार, दिल्ली बैठक में तय होगी अंतिम सूची
यह निर्देश ऐसे समय पर दिए गए हैं जब बिहार विधानसभा चुनाव और देश के सात राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं। साथ ही आयोग ने राजनीतिक दलों को प्रचार अभियान में किसी भी नेता या उम्मीदवार के निजी जीवन से जुड़े हमलों से बचने की भी चेतावनी दी है।
चुनाव आयोग का मानना है कि चुनाव प्रचार में फर्जी और भ्रामक तकनीक का इस्तेमाल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए आयोग ने सभी दलों से संयम और जिम्मेदारी के साथ प्रचार करने की अपील की है।