family_dispute प्रतापगढ़ | 25 सितंबर 2025 उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर निजी विवादों की आंच तेज़ हो गई है। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ‘राजा भैया’ और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का पारिवारिक विवाद अब सार्वजनिक मंच पर बेहद गंभीर और व्यक्तिगत आरोपों के रूप में सामने आ रहा है।
Sitapur BSA attack:सीतापुर में हेडमास्टर का तांडव: ऑफिस में BSA पर बेल्ट से हमला, FIR दर्ज
इस विवाद में अब राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह भी सक्रिय भूमिका में आ गए हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां के खिलाफ पोस्ट कर अपने पिता का पक्ष लिया है।
भानवी सिंह का जवाब: “बेटा, कपूत सुने हैं पर न माता सुनी कुमाता”
“प्रिय बेटा बड़कू, नवरात्रि का समय है… ‘पूत कपूत सुने हैं पर न माता सुनी कुमाता’।”
भानवी ने बेटे के समर्थन को राजा भैया की “दबाव और सुविधाओं के बदले” में बताया और साथ ही कहा कि उन्हें मजबूरी में कई वीडियो और सबूत सार्वजनिक करने पड़ रहे हैं, जिनमें उनके ऊपर हुए शारीरिक और मानसिक अत्याचारों का उल्लेख है।