वॉशिंगटन, 23 सितंबर 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता अलेक्जेंडर डंकन ने टेक्सास के शुगर लैंड में स्थापित भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची प्रतिमा को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। डंकन ने इसे “झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति” करार देते हुए अमेरिकी संस्कृति और धार्मिक पहचान पर खतरा बताया है।
रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा टला, नशेड़ी ड्राइवर ने तोड़ा बैरियर, सामने से गुजरी ट्रेन
हिंदू संगठनों का विरोध
Hindu American Foundation (HAF) ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे “घृणास्पद और हिंदू विरोधी” बताया। संगठन ने कहा कि यह बयान अमेरिकी संविधान की धार्मिक स्वतंत्रता की भावना के खिलाफ है।
डोडा-उधमपुर सीमा पर मुठभेड़ में जवान शहीद, आतंकियों की तलाश जारी
अमेरिकी समाज से भी निंदा
डंकन के बयान की आलोचना केवल भारतीय या हिंदू समुदाय तक सीमित नहीं रही। कई अमेरिकी नागरिकों, चर्च संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उनके बयान को असंवैधानिक और नफरत फैलाने वाला बताया।