उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में निकाले गए ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस को लेकर उपजे विवाद ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना अनुमति निकाले गए इस जुलूस पर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाई है, वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस मुद्दे पर स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है।
मणिपुर में आतंकियों का हमला, असम राइफल्स के 2 जवान शहीद, 5 घायल
डिप्टी सीएम ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में कुछ तत्वों द्वारा जानबूझकर ऐसा कैंपेन चलाया जा रहा है जिससे लोगों को गुमराह किया जाए। राज्य सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है, लेकिन कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी साफ किया कि बिना अनुमति निकाले गए जुलूस पर FIR दर्ज की गई है, और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कंगना रनौत पर बयान से मचा बवाल, बोलीं- मुझे कोई नहीं रोक सकता
प्रशासन अलर्ट, जांच जारी
जुलूस के दौरान कुछ स्थानों पर नारेबाजी और माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी सामने आई है। पुलिस ने अब तक कई लोगों की पहचान की है और CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की सामाजिक या धार्मिक भावनाएं भड़काने की इजाजत नहीं दी जाएगी।