मथुराः भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि की नगरी मथुरा में आज यानी शनिवार को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मथुरा में पहुंचने की उम्मीद है। भीड़ और जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 17 अगस्त तक यातायात डायवर्जन लागू किया है। अगर आप भी मथुरा-वृंदावन जाने प्लान बना रहे हैं, तो ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही जाएं।
श्री कृष्ण जन्मस्थल कार्यक्रम डायवर्जन प्लान
- लक्ष्मीनगर चौराहे से सभी प्रकार के भारी और कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज बस टैंक चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन गोकुल वैराज होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
- थाना हाइवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
- गोवर्धन चौराहा/मन्डी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन, कॉमर्शियल वाहन और रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेगी। रोडवेज बसें औधोगिक क्षेत्र से मालगोदाम रेलवे की खाली भूमि तक आयेगी और वही से वापस अपने गन्तव्य को जायेगी।
- मसानी चौराहे से डीग गेट की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट / सो-सैया वृन्दावन की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
- गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
- गोकुल वैराज मोड तिराहा से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन टाउनशिप होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे और वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय कैनरा बैंक तिराहा औरंगाबाद से वैटनरी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय तहसील तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय डाक खाना तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीआईपी मूवमेन्ट के समय सदर रामलीला ग्राउण्ड से एनसीसी तिराहे की ओर सभी आटो,टैम्पो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, कार पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय धौली प्याऊ तिराहा, मंत्री आवास तिराहा से समस्त प्रकार के वाहन स्टेट बैंक चौराहा एवं टैक चौराहा ओर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय भरतपुर गेट एवं सौख अड्डा तिराह से स्टेट बैंक की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय मालगोदाम से नये बस स्टैंड की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय महोली रोड से महोली पुलिया की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय बिजलीघर तिराहा से भूतेश्वर की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय भरतपुर गेट से डीग गेट की तरफ समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय चौक बाजार से मिलन तिराह की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय यादव तिराहा के० जे०एस० रोड से रूपम तिराह की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय मसानी चौराहा से रूपम तिराहा / डीग गेट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- होलीगेट चौराहा से विकास बाजार की ओर कार्यक्रम में आने वाले वाहनो को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
- विकास बाजार से क्वालिटी तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
वाहन यहां कर सकेंगे पार्किंग
- वीवीआईपी फ्लीट के वाहन पांचजन्य प्रेक्षागृह पार्किंग में पार्क किये जायेंगे
- वीआईपी, संत जन, राजनेता गणो के वाहन मल्टीलेवल पार्किंग विकास बाजार में पार्क कराये जायेंगे।
- सामान्य जन जिनको कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु पास जारी किये गये हैं, उनके वाहन मंगल बाजार मैदान पांचजन्य प्रेक्षागृह के बरावर में पार्क कराये जायेंगे। ये सभी वाहन राजकीय संग्रहालय से बीएसएनएल आफिस के सामने से होते हुए पार्किंग स्थल मंगल बाजार मैदान पहुंच सकते हैं।
- पुलिस / पीएसी / प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन राजकीय संग्रहालय / एमबीडीए कार्यालय पार्क कराये जायेंगे।
- पांचजन्य प्रेक्षागृह कार्यक्रम मे आने वाले सामान्य जन की बसे । बडे वाहन बीएनपोद्दार कॉलेज मैदान में पार्क कराये जायेंगे।