नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग किए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस हरकत ने न केवल सभी हदें पार कर दीं, बल्कि इससे बीजेपी की जीत का मार्ग और मजबूत हुआ है।
अमित शाह ने गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे कार्य शर्मनाक हैं। उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने की भी अपील की।
दरअसल, बिहार में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टर भी नजर आए।
बीजेपी ने इस मामले में पटना के कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है और कांग्रेस से माफी की मांग की है। अमित शाह ने कहा कि ‘कांग्रेस जितना गाली देगी, उतना ही कमल खिलेगा’ और विपक्ष की हर कोशिश का जवाब जनता मतदान के माध्यम से देगी।