नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के भाई और बिजनेसमैन समीर मोदी को गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। उन पर एक महिला ने साल 2019 से लगातार रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है।
IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के भाई समीर मोदी गिरफ्तार, रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला
महिला ने 10 सितंबर को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद बिजनेसमैन के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। गुरुवार को यूरोप की बिजनेस ट्रिप से लौटते ही उन्हें हिरासत में लिया गया। दिल्ली की एक अदालत ने समीर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
महिला का आरोप है कि समीर मोदी ने 2019 में फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में करियर का मौका देने के बहाने उसके साथ संपर्क किया। दिसंबर 2019 में उसने महिला को अपने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास पर बुलाया और जबरदस्ती की। महिला के अनुसार, समीर ने शादी का झूठा वादा करके कई बार उसके साथ रेप किया, मारपीट की और ब्लैकमेल किया।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि समीर मोदी ने उसे और उसके परिवार को डराने-धमकाने और हत्या की धमकी देने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया।
इस बीच, समीर मोदी के वकील एडवोकेट सिमरन सिंह ने दावा किया है कि FIR झूठी और मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है और यह मामला पैसे ऐंठने के उद्देश्य से दर्ज कराया गया है।