नई दिल्ली। भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में लगे पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने अब अपनी पहली महिला शाखा गठित करने की घोषणा की है।
26/11 हमलों को लेकर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, मनीष तिवारी बोले- निराधार और गलत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रतिबंधित संगठन ने इस शाखा का नाम ‘जमात-उल-मोमिनात’ रखा है। माना जा रहा है कि इसमें आतंकियों की पत्नियों और गरीब महिलाओं को शामिल किया जाएगा। संगठन की योजना है कि इन महिलाओं को भविष्य में आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में जैश के ठिकानों को नष्ट किया था। इसी के बाद से संगठन अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए महिला आतंकियों को शामिल करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।