कर्नाटक के प्रसिद्ध तीर्थस्थल धर्मस्थल में कई शवों को दफनाने के आरोपों के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। इस मामले में शिकायत करने वाले मुख्य व्यक्ति को ही राज्य सरकार की विशेष जांच टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान सी एन चिन्नैया के रूप में हुई है, जो पहले धर्मस्थल मंदिर में सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर चुका है। इसी शख्स ने पिछले दो दशकों में मंदिर परिसर में कई हत्याओं, बलात्कार और शवों को दफनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
गिरफ्तारी के बाद चिन्नैया को फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विजयेंद्र की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने एसआईटी को चिन्नैया की 10 दिन की हिरासत सौंप दी है। एसआईटी ने कोर्ट को बताया कि चिन्नैया ने नकाब पहनकर उनके सामने बयान दिया था, जिससे उसकी पहचान उजागर न हो।
यह गिरफ्तारी इस पूरे मामले को एक नई दिशा दे रही है, और अब जांच का फोकस शिकायतकर्ता के आरोपों की सत्यता पर भी केंद्रित हो गया है। इस घटना से मामले की गंभीरता और जटिलता और बढ़ गई है।