सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हाथीनाला थाना क्षेत्र के ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी के समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जब स्कूल की छुट्टी हुई और बच्चे बाहर निकल रहे थे, तभी तेज गर्जना और चमक के साथ आसमान से बिजली गिरी और सीधे स्कूल परिसर में आ गिरी। इसकी चपेट में आने से पाँच बच्चे वहीं पर गिर पड़े। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
घायल तीन बच्चों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दैवीय आपदा ने पूरे इलाके में शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।