मुंबई, महाराष्ट्र: भारत में टेस्ला की पहली आधिकारिक डिलीवरी हो गई है और इसे खरीदने वाले पहले व्यक्ति महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक हैं। उन्होंने शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित टेस्ला के शोरूम से Tesla Model Y की डिलीवरी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार को खरीदने का उनका मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के प्रति जागरूकता फैलाना है।
मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 14 आतंकी दाखिल होने का दावा, हाई अलर्ट जारी
पोते को तोहफे में दी कार: प्रताप सरनाईक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने यह कार परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी निभाते हुए खरीदी है। मेरा मकसद है कि लोगों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर जागरूकता फैले।” उन्होंने यह भी बताया कि यह कार वह अपने पोते को तोहफे में देंगे।
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का लक्ष्य: सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने अगले 10 सालों में राज्य में ज्यादातर वाहनों को इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, “यह हमारी सरकार का सपना है। परिवहन मंत्री के तौर पर मैंने यह कार खरीदी ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें। सिर्फ टेस्ला ही नहीं, बल्कि कोई भी ईवी खरीदें और पर्यावरण बचाएं।”
टेस्ला मॉडल Y की कीमत: भारत में लॉन्च हुई Tesla Model Y की शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह कार अपनी शानदार रेंज, बेहतरीन परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। भारत में टेस्ला ने जुलाई 2025 में अपना पहला शोरूम खोला था और अब उसकी पहली डिलीवरी हुई है। हालांकि भारत में कुछ निजी आयातित टेस्ला गाड़ियां पहले से ही मौजूद थीं, लेकिन यह पहली आधिकारिक डिलीवरी है।