गोवर्धन (मथुरा),गोवर्धन तहसील के बछगांव स्थित पावन जोरवन आश्रम में आयोजित 108 कुंडीय श्री महा विष्णु यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन 4 जून को हुआ। यह धार्मिक आयोजन 29 मई से प्रारंभ हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
इस अवसर पर गोवर्धन विधानसभा 83 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा उर्फ गोल्डी भैया ने आश्रम पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और कथा व्यास आचार्य ललित कृष्ण सारस्वत ‘विकास महाराज’ से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही कथा आयोजक एवं आश्रम प्रमुख विनोद दास महाराज महा त्यागी से भी उन्होंने आशीर्वाद लिया।
गोल्डी भैया ने आश्रम के धार्मिक और सांस्कृतिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला और वह विधायक निर्वाचित हुए, तो जोरवन आश्रम सहित सम्पूर्ण क्षेत्र का चौमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि धार्मिक स्थलों की उन्नति के साथ-साथ जनसुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।
इस धार्मिक कार्यक्रम में लक्ष्मण नेताजी ने आश्रम की महिमा का गुणगान करते हुए इसे आध्यात्मिक उन्नति का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि आश्रम न केवल आध्यात्मिक जागरण का स्थान है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सेवा का प्रतीक भी है।
5 जून को विशाल भंडारे का आयोजन
कथा समापन के उपरांत 5 जून को आश्रम परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने का आमंत्रण दिया गया है।
इस अवसर पर भूरा पहलवान, हरिओम शर्मा, भूरा चौधरी, धर्मवीर जादौन, लक्ष्मण नेता सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.