बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। मंगलवार शाम बिलासपुर जिले के बरठीं के पास भलू में दर्दनाक हादसा हो गया। मरोतन से घुमारवीं जा रही एक यात्री बस पर अचानक पहाड़ से भारी मलबा गिर पड़ा। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि PTI के अनुसार यह आंकड़ा 18 तक हो सकता है।
बस में दबे दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के तुरंत बाद SDRF, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव अभियान शुरू किया।
कारोबारी हत्याकांड: साजिश में नाम आने पर महामंडलेश्वर पूजा शकुन गिरि अखाड़े से निष्कासित
बिलासपुर के SP संदीप धवल ने बताया कि लगभग पूरा मलबा हटा लिया गया है, कुछ पत्थर हटाने का काम अभी जारी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई और यात्री बस में फंसा न हो। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस में 18 से 19 यात्री सवार थे।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह से ही बिलासपुर समेत हिमाचल के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही थी। इसी वजह से शाम 6:25 बजे यह हादसा हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।