लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वाहनों पर लगी काली फिल्म हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।
Breaking News : सपा सांसद ने पुलिस को दिया चकमा, बरेली पहुँचकर तौकीर रज़ा को बताया ‘भाजपा एजेंट’
यह अभियान 22 सितंबर से पूरे प्रदेश में शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक साढ़े आठ लाख से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई।
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस दौरान प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपनी टीमों के साथ फुट पेट्रोलिंग पर भी निकले।