नई दिल्ली/मुंबई। मुंबई पुलिस को गुरुवार को ट्रैफिक कंट्रोल रूम की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा मैसेज मिला। इस संदेश में दावा किया गया कि 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं और उनके पास 400 किलो आरडीएक्स है, जिसे 34 गाड़ियों में बम के रूप में फिट किया गया है।
सैमसंग के दो नए टैबलेट ‘गैलेक्सी टैब S11’ और ‘S11 अल्ट्रा’ लॉन्च, ढेरों AI फीचर्स से लैस
जैसे ही यह संदेश मिला, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तुरंत ही क्राइम ब्रांच, एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया। पुलिस ने मैसेज की सच्चाई की जांच शुरू कर दी है।
मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस इस संगठन और संदेश भेजने वाले व्यक्ति की पहचान में जुटी है।
इधर, गणेश उत्सव के बीच सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। शहर के मंदिरों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।