President’s religious visit to Vrindavan वृंदावन में राष्ट्रपति का धार्मिक दौरा वृंदावन | 25 सितंबर 2025 | देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंचकर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किए और मंदिर परिसर में विधिवत देहरी पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका यह आध्यात्मिक दौरा न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था की ओर से एक आध्यात्मिक परंपरा के सम्मान का प्रतीक भी माना जा रहा है।
निधिवन में की 500 मीटर की परिक्रमा
राष्ट्रपति ने श्रीकृष्ण की लीला स्थली माने जाने वाले निधिवन में 500 मीटर की परिक्रमा लगाई।
यह वही स्थान है जहाँ मान्यता है कि राधा-कृष्ण आज भी रास करते हैं और रात में वहाँ प्रवेश करना वर्जित है।
परिक्रमा के दौरान राष्ट्रपति पूरी श्रद्धा और मौन ध्यान में लीन दिखाई दीं।
श्री हरिदास जी के मंदिर में अर्पित किया श्रृंगार
राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध संत स्वामी हरिदास जी महाराज के मंदिर में जाकर दर्शन किए और श्री बांके बिहारी जी को विशेष श्रृंगार सामग्री भेंट की।
ज्ञात हो कि स्वामी हरिदास जी को बांके बिहारी जी का प्राकट्य कराने वाला महापुरुष माना जाता है।