नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में कोई देश स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता, बल्कि केवल स्थायी हित (Permanent Interest) होते हैं। यह बात उन्होंने एनडीटीवी डिफेंस समिट में शनिवार को कही।
राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान में दुनिया में ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बनी हुई है और विकसित देश तेजी से संरक्षणवादी नीति अपना रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत किसी को दुश्मन नहीं मानता, लेकिन राष्ट्रीय हित और नागरिकों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।
उनके इस बयान को अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ भारत, रूस और चीन के करीब आने की चर्चाओं से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान से चीन के लिए रवाना हुए हैं, जहां वे एससीओ समिट में रूस और चीन के राष्ट्रपतियों से मुलाकात करेंगे।
माता-पिता ने माला पहनाकर किया स्वागत, भावुक हुआ पूरा परिवार