Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ऐसे ही रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है। इस दिन सूर्य देव की उपासना करना बेहद शुभदायी माना गया है, तो ऐसे में रविवार के दिन भगवान सूर्य को जल जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए रविवार का दिन बेहद शुभ माना गया है।
कहा जाता है कि अगर आपकी कुंडली में सूर्य शुभ स्थिति में नहीं हैं तो आपकी मेहनत व्यर्थ रहती है और आप सफल नहीं हो पाते। ऐसे में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए और कुंडली में उनकी स्थिति को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। रविवार के दिन नीचे बताए गए कुछ उपाय करने से सूर्य देव की विशेष कृपा बनी रहती है।
रविवार के दिन किए जाने वाले उपाय
- रविवार के दिन प्रात: उगते सूर्य को अर्घ्य दें और इस दौरान ‘ॐ सूर्याय नमः, ॐ वासुदेवाय नमः और ॐ आदित्य नमः’ मंत्रों का भी उच्चारण करते रहें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होंगे और आपकी परेशानी दूर करेंगे।
- रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें। ऐसे करने से अगर आप कोई कार्य करने जा रहे हैं तो वह अवश्य पूर्ण होती है। साथ ही अगर रविवार के दिन लाल वस्त्र धारण करें तो ज्यादा शुभ रहता है।
- रविवार के शाम घर के मुख्य गेट या दरवाजे पर घी का दिया अवश्य जलाएं। इससे सूर्य देव और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं और आपकी धन संबंधी समस्या दूर होती है।
- यदि आपकी कोई कामना है तो उसे रविवार के दिन बरगद के पत्ते पर लिखें और नदी में बहा दें। इससे आपकी वह मनोकामना जरूर पूर्ण होती है।
- इसके अलावा, अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन आप गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान कर सकते हैं।

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.