रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। थाना शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम कुतुकपुर रोहई में अवैध मिट्टी खनन पर राजस्व टीम ने छापामार कार्रवाई की ।
ग्राम कुतकपुर रोहई में दोपहर में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था । एसडीएम फतेहाबाद के आदेश पर नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, राजस्व निरीक्षक जितेंद्र सिंह व लेखपाल खुशबू व अमित कुमार मौके पर गए।
ग्राम कुतकपुर रोहई की गाटा संख्या 634 जो अभिलेखों में शिव देवी पत्नी बहादुर सिंह व पुष्पा देवी पत्नी तूही राम निवासी कुतकपुर रोहई के नाम दर्ज है उक्त गाटा संख्या 634 में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था।

मौके पर एक डंपर मिला। जिसका चालक टीम को दूर से आते देख भाग गया था । डंपर पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगी थी । जिसे पुलिस की अभिरक्षा में थाना शमशाबाद में खड़ा करवा दिया गया । गाटा संख्या 634 में 1440 घन मीटर मिट्टी का खनन किया गया है।जिसकी रिपोर्ट एसडीएम फतेहाबाद को से दी गई है।

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.