आगरा। ताजमहल की छांव में दम तोड़ते पर्यावरण को लेकर रिवर कनेक्ट कैंपेन ने शुक्रवार को आगरा के मंडलायुक्त एवं ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) प्रदूषण निवारण प्राधिकरण के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह को एक विस्तृत चार्टर ऑफ डिमांड्स सौंपा। इस ज्ञापन में क्षेत्र की जटिल पर्यावरणीय समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
मंडलायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ पत्रकार बृज खंडेलवाल, डा. देवाशीष भट्टाचार्य और श्री सुशील गोस्वामी शामिल थे। रिवर कनेक्ट के प्रतिनिधियों ने चेताया कि टीटीजेड का 10,400 वर्ग किमी क्षेत्र, जिसमें ताजमहल भी आता है, बढ़ते वायु प्रदूषण, औद्योगिक उत्सर्जन, अवैध कटाई और कचरा प्रबंधन की लचर व्यवस्था से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इस विश्व धरोहर का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।
वायु प्रदूषण पर रोकथाम: ताजमहल को अम्लीय वर्षा और धूलकणों से बचाने के लिए सल्फर डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन पर सख्त नियंत्रण हो।
उद्योगों पर निगरानी: कांच, चमड़ा, फाउंड्री जैसे उद्योगों द्वारा नियमों की अवहेलना से हवा विषैली हो रही है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
पेड़ों की अवैध कटाई: हरित बफर को संरक्षित कर पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने पर बल दिया गया।
कचरा प्रबंधन में सुधार: ठोस और तरल कचरे के लिए आधुनिक प्रबंधन तंत्र विकसित किए जाएं।
सामुदायिक तालाबों की बहाली: प्राचीन जलस्रोतों को पुनर्जीवित कर जल संकट और तापमान वृद्धि से राहत दिलाने की दिशा में काम हो।
यमुना नदी की सफाई: यमुना को पुनः प्रवाहमान व स्वच्छ बनाने के लिए गाद और प्रदूषकों को हटाने की मांग की गई।
शहरी जंगलों का विकास: वायु गुणवत्ता में सुधार और तापमान नियंत्रण के लिए शहर में हरित क्षेत्र विकसित हों।
ज्ञापन में विशेष मांग की गई कि यमुना किनारे से ट्रांसपोर्ट कंपनियों को हटाकर नए ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किया जाए। साथ ही, नूरी दरवाजा क्षेत्र से पेठा उद्योग को कालिंदी विहार ले जाया जाए। इस पर मंडलायुक्त ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही गंगाजल पाइपलाइन कालिंदी विहार पहुंचेगी, पेठा उद्योग इकाइयों का स्थानांतरण कर दिया जाएगा।
मंडलायुक्त ने रिवर कनेक्ट कैंपेन द्वारा यमुना में चलाए जा रहे सफाई अभियान के अंतर्गत आगामी 8 जून, रविवार सुबह आयोजित होने वाले यमुना सफाई अभियान में भाग लेने की सहमति दी है। वह सुबह 6:30 से 7:00 बजे के बीच यमुना आरती स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
रिवर कनेक्ट प्रवक्ता ने कहा, ताजमहल की सुंदरता केवल इसके संगमरमर में नहीं, बल्कि इसके इर्द-गिर्द के जीवंत पर्यावरण में भी है। यदि हम इसका संरक्षण नहीं कर सके तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.