self-reliant india नोएडा, 25 सितंबर 2025 –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का भव्य शुभारंभ किया। “Ultimate Sourcing Begins Here” की थीम पर आधारित यह ट्रेड शो आगामी पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से आए निवेशक, व्यापारी और उद्यमी भाग ले रहे हैं।
Rupee 88.49 per dollar :रुपये की ऐतिहासिक गिरावट, 88.49 प्रति डॉलर तक लुढ़का
शो का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा,
किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी
“भारत को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं है। हम ‘चिप से लेकर शिप तक’ सब कुछ भारत में ही बनाएंगे।”
प्रधानमंत्री ने सभी उद्यमियों, उद्योगपतियों और कारोबारियों से अपील की कि वे अपने बिजनेस मॉडल को ऐसा बनाएं, जो भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करे।