नया इतिहास रचते हुए अंतरिक्ष का सफर करने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला अपने साथी यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के अंदर पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने पर आईएसएस में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने उनका स्वागत किया.

नासा की तरफ से जारी वीडियो में दिख रहा है कि ड्रैगन क्रू में सवार चारों अंतरिक्ष यात्री जैसे ही आईएसएस में पहुंचे, वहां पहले से मौजूद यात्रियों ने गले लाकर उनका स्वागत किया. सभी हंसते खिलखलाते नजर आए. नए अंतरिक्ष यात्रियों को वेलकम ड्रिंक भी ऑफर की गई.
WhatsApp में आया खास फीचर, अब मिस नहीं होगा कोई भी Unread मैसेज

बता दें कि शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचे हैं. उन्होंने अंतरिक्ष में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय का खिताब भी अपने नाम किया है.

शुभांशु से पहले 1984 में राकेश शर्मा ने रूसी सोयूज रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष का सफर तय किया था. राकेश शर्मा रूसी सैल्यूट स्पेस स्टेशन में गए थे. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का निर्माण उसके बाद हुआ है.
एक्सिओम-4 मिशन के तहत चारों यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष में पहुंचे ड्रैगन कैप्सूल की इससे कुछ देर पहले ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ सफलतापूर्वक डॉकिंग हुई थी. 28 घंटे के सफर के बाद शुभांशु शुक्ला समेत चारों यात्री गुरुवार शाम करीब 4 बजे आईएसएस पर पहुंचा.
चीन में पाए गए कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक 20 वायरस, फल और पानी के जरिए इंसानों में फैल सकते हैं
शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बुधवार 25 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ा था. इन्हें SpaceX के ही फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था.