Singer Zubeen Garg passes away : गुवाहाटी: लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का मंगलवार को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 52 वर्षीय जुबीन का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था। शोकाकुल माहौल में जब उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट लाया गया, तब उनके लोकप्रिय गाने — ‘या अली’ और ‘दिल तू ही बता’ — बजते रहे।
Lokah Chapter 1 : ओटीटी पर आएगी ‘Lokah Chapter 1’, फीमेल सुपरहीरो का दिखेगा दम
अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार, रिश्तेदार और करीबी मित्रों के साथ हजारों की संख्या में प्रशंसक मौजूद थे। इस दौरान जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग बेहद भावुक नजर आईं और अंतिम विदाई के वक्त बिलखती रहीं।
जुबीन गर्ग की मौत को लेकर शुरू से ही कई तरह के सवाल उठते रहे। दावा किया गया था कि उनकी मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई थी। इस मामले को लेकर असम में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, इवेंट मैनेजर और घटना के समय उनके साथ मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी।
हालांकि, 20 सितंबर को जुबीन की पत्नी गरिमा ने एक भावुक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि वे यह शिकायत वापस ले लें। उन्होंने कहा कि जुबीन की आत्मा को शांति मिले, इसके लिए परिवार को अब विवादों से दूर रखा जाए