नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दुनिया के महान कप्तानों में गिना जाता है। धोनी अपने खिलाड़ियों को पूरी आज़ादी देते हैं और युवा खिलाड़ियों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी वजह से साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस भी उनके मुरीद हो गए हैं।
ब्रेविस आईपीएल-2025 में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बने। नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन बीच सीजन में चेन्नई को इंजुरी रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी तो ब्रेविस को टीम में शामिल किया गया। इस अवसर को उन्होंने बेहतरीन तरीके से भुनाया।
दिल्ली में बाढ़ से 10 हजार लोगों का रेस्क्यू, राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए प्रभावित
छह मैचों में बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर ब्रेविस ने 180 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए और टीम के लिए अहम योगदान दिया। धोनी की कप्तानी और मार्गदर्शन में ब्रेविस ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे।
इस प्रदर्शन के बाद ब्रेविस को भविष्य के लिए भी काफी उम्मीदें बंधी हैं और उन्हें युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल के तौर पर देखा जाने लगा है।