लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर शनिवार को एक बार फिर से निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा कि समय-समय पर चुनाव आयोग पर उंगलियां उठती रही हैं, चाहे वह प्रधानी का चुनाव हो, विधानसभा का चुनाव हो, लोकसभा का चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव हो, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना और चुनाव आयोग की संस्था में लोगों का विश्वास बढ़ाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। लेकिन हम देखते हैं कि लोग चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से असंतुष्ट हैं।
एक अधिकारी पर कार्रवाई हो जाए तो ऐसी लूट नहीं होगी
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हाल ही में INDIA गठबंधन ने वोट चोरी पर अपनी बात उठाई और नतीजा यह हुआ कि सुप्रीम कोर्ट को भी विपक्ष की बात माननी पड़ी। अगर चुनाव आयोग एक भी अधिकारी पर कार्रवाई कर दे तो कहीं भी वोट चोरी, वोट डकैती या ऐसी कोई लूट नहीं होगी।”
संभल में चेहल्लूम जुलूस में घुसा सांड, कई लोगों को उठा-उठाकर पटका, जान बचाकर भागे पुलिस वाले
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन पर कई बार उंगली उठी और यूपी के चुनाव में तो कई बार उठी। मुझे याद है कि एक बार 18000 वोटों को डिलीट किया गया था। उनकी जानकारी इलेक्शन कमीशन एफिडेविट के साथ दी गई थी। लेकिन इलेक्शन कमीशन ने एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। कई बार लोग ईवीएम में वोट डालकर आते हैं और पता चलता है कि उनका वोट जीरो निकला। ईवीएम को इतने ऑन रखने के बाद बैटरी पूरी चार्ज कैसे रहती है.. यह सवाल उठता है।
अखिलेश ने दिया ये उदाहरण
अखिलेश ने कहा कि अगर हम जर्मनी की बात करें तो वहां पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला है अगर ईवीएम से वोट पड़ेगा तो वह अनकंस्टीट्यूशनल होगा। वहां पर चॉइस है कि कौन किसे वोट डालना चाहता है। जब से भारतीय जनता पार्टी आई है तब से फर्जी काम बढ़ गए हैं। मैं सुन रहा था अब इनके डबल इंजन है लेकिन उनके कितने इंजन है.. यह पता नहीं..।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
सपा नेता ने कहा कि ये लोग लखनऊ को स्मार्ट सिटी बताते हैं, बताओ किस गली में कूड़ा नहीं है। यह स्मार्टनेस और साफ-सफाई में लखनऊ को तीसरे नंबर पर बताते हैं। लेकिन बारिश के दौरान जलभराव हो गया और सीवर खुलने की वजह से कई लोगों की जान चली गई। अखिलेश यादव ने दावा किया कि हमें इंडिपेंडेंस डे पर नहीं बुलाया गया, हमें तो कार्ड भी नहीं भेजा। सरकार के लोगों ने पता नहीं किस पते पर भेज दिया.. यह विपक्ष को दुश्मन मानते हैं। बीजेपी वाले यहां नज़र नहीं रख पा रहे हैं।