भोपाल। राजस्थान और मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद अब प्रदेशभर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने अब तक 359 कफ सिरप के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। साथ ही औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रदेश में कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों पर छापेमारी कर नमूने इकट्ठा करें।
केंद्रीय कैबिनेट-₹24,634 करोड़ के 4 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी:इटारसी-भोपाल-बीना रूट पर चौथी
ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि बुधवार तक लिए गए नमूनों को विभिन्न सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट अगले दस दिनों में आने की संभावना है।
प्रदेश में फिलहाल लगभग 25 दवा निर्माता कंपनियां कफ सिरप बना रही हैं। सभी पर निगरानी बढ़ा दी गई है। विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी कंपनी की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।