नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। मंगलवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने दिल्ली में इंडीज को 7 विकेट से हराया।
लखनऊ में सीएम आवास के पास युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
इस जीत के लिए भारत को 121 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 58 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत दिलाई। यह भारतीय कप्तान शुभमन गिल की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है।
पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज की थी। दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने फॉलो ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 390 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 और यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया है।