दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को 26 अक्टूबर से यात्रियों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। इसे अपग्रेड करने के लिए इस साल अप्रैल में अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। सर्दियों में कोहरे के दौरान फ्लाइट के शेड्यूल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला ODI सीरीज: हरमनप्रीत कौर ने पूरे किए 150 मैच, बनीं तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी
अपग्रेडेशन के बाद टर्मिनल-2 में यात्रियों को कई नई और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। टर्मिनल-2 से हर दिन 120 घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। फिलहाल इनका संचालन अन्य टर्मिनल से किया जा रहा है। अब इन्हें टर्मिनल-2 पर शिफ्ट करने से भीड़ का दबाव भी कम होगा और संचालन आसान हो जाएगा।
इससे यात्रियों के डिपार्चर और अराइवल में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। टर्मिनल-2 पर यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इनमें खास है सेल्फ बैगेज ड्रॉप (एसबीडी) काउंटर। अब टर्मिनल-2 पर यात्री खुद ही अपना सामान चेक-इन कर पाएंगे। इससे लंबी लाइनों में लगने की परेशानी कम होगी।