• सभी धर्मों से जुड़े संभ्रांत व्यक्ति मीटिंग में हुए सम्मिलित, उपस्थित लोगों से कहा शांति एवं सौहार्द से मनाएं त्यौहार
एटा। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस लाइंस स्थित सभागार कक्ष में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी। सभी धर्मों से जुड़े संभ्रांत व्यक्ति मीटिंग में सम्मिलित हुए।
सभी को त्यौहारों से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए साथ ही शासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देशों से अवगत कराया गया। सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लोग अपने-अपने त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 श्री यूके त्रिपाठी, एएसडीएम श्री वेद प्रिय आर्य, एसडीएम सदर श्री जगमोहन गुप्ता, एसडीएम जलेसर सुश्री भावना विमल, एसडीएम अलीगंज श्री विपिन कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार राय, आबकारी अधिकारी श्री अनूप शर्मा, एआरएम श्री नरेश चन्द्र गुप्ता, एआरटीओ श्री सतेन्द्र कुमार, डीपीआरओ मो0 जाकिर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, जनपदभर से आए संभ्रान्त नागरिक आदि मौजूद रहे।
___________________
रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.