प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के मंच से उनकी दिवंगत मां को गाली दी गई, जो सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है। प्रधानमंत्री का यह बयान सुनकर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सहित कई नेता और कार्यकर्ता भावुक हो गए।
भारत-अमेरिका रिश्तों पर ट्रंप के खिलाफ जेक सुलिवन का बड़ा आरोप
हाल ही में बिहार में आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम में विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री की मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। वह कुछ समय पहले ही 100 साल की उम्र में हमें छोड़कर चली गईं। उनका इस तरह से अपमान करना, बिहार की गरिमा और संस्कृति के खिलाफ है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मां ही हमारा संसार होती है, हमारा स्वाभिमान होती है। इस घटना ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखी किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग माताओं का सम्मान नहीं कर सकते, वे देश का भला कैसे कर सकते हैं? प्रधानमंत्री के इन भावुक शब्दों को सुनकर सभा में मौजूद बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अपनी आंखों के आंसू पोंछते दिखे।
पीएम ने आगे कहा कि बिहार की जनता मां-बहनों के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ चुनाव जीतने की नहीं, बल्कि देश की हर मां के सम्मान की है। प्रधानमंत्री के इस बयान को बिहार में विपक्ष पर भावनात्मक दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।