रिपोर्ट 🔹 सुनील गुप्ता
अलीगंज/एटा। थाना अलीगंज के नगला जैत निवासी अशोक कुमार पुत्र लक्ष्मन सिंह नें तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला काजी कस्बा अलीगंज में एक मकान है जिसमें प्रार्थी की पुत्रवधू रिचा यादव पत्नी शिवकुमार यादव अपने दो बच्चों के साथ रहती है। प्रार्थी की पुत्रवधू 27 अप्रैल को अलीगंज मोहल्ला काजी में स्थिति मकान में ताला लगाकर अपने ससुर के साथ गॉव नगला जैत गयी हुई थी।
3 मई की मध्य रात्रि में प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुसकर रखे सामान जिसमें एक सोने का हार व चार चूडी सोने की व दो कानो की झुमकी व दो चेने सोने की व चार अगूठी सोने की व एक कमर की करधनी चॉदी की व दो जोडी पायल चाँदी की व एक सोने का मंगल सूत्र व दोनो चेने बच्चों की जो सोने की थी व घर में रखे 10,000 इत्यादि सभी सामान चुराकर ले गये।
प्रार्थी के मकान में रह रहे किरायेदार रोहित कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी नगला चेतराम थाना जैथरा जो अपने घर पर गया था घर से वापस आया तो देखा कि प्रार्थी के मकान का ताला टूटा पडा था। प्रार्थी के घर में किरायेदार रोहित कुमार ने अन्दर घुसकर देखा कि सारा सामान विखरा पड़ा था। तभी गुड़ा प्रार्थी को मेरे किरायेदार रोहित कुमार द्वारा जानकारी मिली प्रार्थी अपने पैतृक गाँव नगला जैत से अपने मकान अलीगंज आया और प्रार्थी के मकान में रह रहे रोहित कुमार के मोबाइल से 112 नम्बर लगाया और चोरी की सूचना थाने में दी ।
वही थाना जैथरा के नगला चेतराम निवासी प्रार्थी सत्यवीर सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी तहसील अलीगंज नें बताया कि वर्तमान में अशोक कुमार पुत्र लक्ष्मन सिंह मोहल्ला काजी के मकान में किराये पर रहता है। 3 मई की रात्रि में मोहल्ला काजी कस्बा अलीगंज में किराये के मकान में रहता है। उस मकान में अज्ञात चोरों द्वारा मैंन दरवाजे का ताला तोड़कर प्रार्थी का सामान दो चैन सोने की व 6 अगूठी सोने की व एक हार सोने का व चार चूडी व एक जोडी झाले सोने के व एक जोडी झुमकी सोने की व चार जोडी पायल चाँदी की व एक कमरवन्द चाँदी की व 50,000/रू0 चुरा लिये
प्रार्थी अपने परिवार के साथ अपने गाँव नगला चेतराम गया हुआ था। क्यों कि मेरे पिता जी वीरपाल सिंह का देहान्त हो गया था। इसलिये प्रार्थी अपने घर गया हुआ था। उपरौक्त मोहल्ला काजी में किराये के मकान पर कोई नहीं था प्रार्थी का पुत्र रोहित कुमार जब उक्त गोहल्ला काजी के मकान पर आया तो ताला टूटा पाया तथा घर में सामान विखरा पड़ा था। प्रार्थी के पुत्र ने प्रार्थी को सूचना दी तब प्रार्थी आया और सारे सामान की चोरी होने की सूचना दी।
कोतवाली प्रभारी नीतिश गर्ग ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जाँच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
___________
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.