नई दिल्ली। पाकिस्तानी मीडिया में हाल ही में आई खबर के अनुसार, अमेरिका ने पाकिस्तान को AIM-120 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) की आपूर्ति को मंजूरी दी थी। हालांकि अब अमेरिका ने इस खबर का खंडन किया है।
Submarine Rescue: भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए किया पनडुब्बी बचाव समझौते पर साइन
भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को ऐसी कोई मिसाइल देने वाला नहीं है। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस खरीद में पाकिस्तान की मौजूदा क्षमताओं में किसी भी तरह का सुधार शामिल नहीं है।
अमेरिका का यह स्पष्ट बयान ऐसे समय में आया है जब दक्षिण एशिया में सुरक्षा और रक्षा उपकरणों को लेकर चर्चा तेज है।