नई दिल्ली। मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए एक नया नोटिफिकेशन रिमाइंडर फीचर लॉन्च किया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पर्सनल और ग्रुप चैट में आने वाले जरूरी मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी अहम जानकारी बाद की बातचीत में कहीं गुम न हो जाए।
योगी सरकार TET अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी:रिवीजन याचिका दाखिल करेगी
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जो कामकाज या व्यक्तिगत कारणों से WhatsApp पर कई तरह की बातचीत करते हैं और जरूरी मैसेज को समय पर याद रखना चाहते हैं।
फिलहाल यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे Android प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है।