गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्री हथियाराम मठ परिसर में आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता विषयक प्रबुद्धजन संवाद संगम’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी बातें साझा कीं।
कैसरगंज में भेड़िये का आतंक जारी, 30 दिन में 6 लोगों की मौत, 30 घायल
सीएम ने कहा, “कुछ लोग राम मंदिर का विरोध करते थे। यह मंदिर लोगों के लिए सपना था और आज यह हकीकत बन चुका है। अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है और अयोध्या का वैभव वापस लौट आया है। राम मंदिर हमारे लोगों के लिए एक ऐसा सपना था जो अब पूरा हो चुका है।”
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे भगवान राम का मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज जनता के सपनों का ये मंदिर वास्तविकता बनकर सामने है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति के लिए भी गर्व का प्रतीक बन चुका है।
कार्यक्रम में मौजूद जनता ने सीएम के बयान पर समर्थन जताया और राम मंदिर निर्माण को भारतीय संस्कृति और एकता की जीत के रूप में सराहा।