मेष राशि- आज मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन बातचीत में बैलेंस बना रखें, किसी अपने को ठेस पहुंच सकती है. संतान की सेहत का ध्यान रखें. खर्चों में वृद्धि हो सकती है.
वृषभ राशि- आज आपके मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. भागदौड़ ज्यादा रहेगी. व्यापारियों को उन्नति मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि- आज मिथुन राशि वालों के आत्मविश्वास में कमी रहेगी. धैर्यशीलता बनाए रखें. कुछ लोगों को स्थान परिवर्तन की संभावना है.
कर्क राशि- आज आपका मन परेशान हो सकता है. कारोबार में वृद्धि होगी. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक बजट बनाकर चलें, वरना बाद में परेशानी हो सकती है.
Afghanistan : ने सीमा पर पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया
सिंह राशि- आज आपके मन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. धैर्यशीलता में कमी रहेगी. परिवार का साथ मिलेगा। मित्रों का सहयोेग भी मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें.
कन्या राशि- आज आपको वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. भाई-बहन के सहयोग से किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिल सकती है.
तुला राशि- आज तुला राशि वालों की वाणी में मधुरता रहेगी. कारोबार में कठिनाई आ सकती है. लाइफस्टाइल में बदलाव करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि- आज वृश्चिक राशि वालों को गुस्से से बचना चाहिए. जीवनसाथी के साथ व स्वास्थ्य पर नजर रखें. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं, परंतु परिवार से दूर किसी स्थान पर जाना पड़ सकता है.
धनु राशि- धनु राशि वालों के मन में शांति व प्रसन्नता रहेगी, लेकिन वाणी में कठोरता हो सकती है. शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें. धन से जुड़ी कुछ परेशानियां सामने आ सकती है.
मकर राशि- आज आपको कार्यों को धैर्य के साथ पूरा करना चाहिए. दूसरों के साथ तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी.
कुंभ राशि- आज आपके भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी के योग हैं. ऑफिस में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों व लेखकों के लिए अच्छा समय रहने वाला है. आर्थिक लाभ होने से मन प्रसन्न होगा.
मीन राशि- मीन राशि वालों के आज दांपत्य सुख में वृद्धि होगी. बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. आय के साधन बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिरता मिल सकती है.