फतेहपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचकर मृतक हरिओम बाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे असम जाकर मशहूर गायक जुबिन गर्ग के परिवार से भी मिलने जाएंगे।
राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज है कि योगी सरकार राहुल गांधी को फतेहपुर में हरिओम बाल्मीकि के घर जाने की अनुमति देती है या नहीं।
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हरिओम बाल्मीकि के परिजनों से मिलने फतेहपुर जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया था।