गोरखपुर. ADG गोरखपुर अशोक जैन एक्शन में नजर आ रहे हैं. पशु तस्करी के मामले लापरवाही के चलते एडीजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुशीनगर में एक साथ 36 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है. जिसमें 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी भी इस कार्रवाई की जद में आए हैं. एडीजी ने 2 निरीक्षक, 6 उपनिरीक्षक, 8 हेड कांस्टेबल और 20 कॉन्स्टेबल समेत कुल 36 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. कुशीनगर में हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे के अंदर हड़कंप मचा गया है. एडीजी ने कहा कि प्रदेश में पशु तस्करों के नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त होगा. रेंज स्तर से मार्गों का अवलोकन हो रहा है l
Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Google Pixel 9 समेत स्मार्टफोन पर बड़े ऑफर
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से पशु तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है. ट्रकों और छोटे वाहनों से तस्करी की गतिविधियां लगातार सामने आ रही थीं. शिकायतें थीं कि कुछ पुलिसकर्मी इस धंधे में लापरवाही बरतते हैं और कई बार साठगांठ भी हो जाती है. जिसके बाद एडीजी ने खुद इस मामले पर संज्ञान लिया और जांच कराते ये कार्रवाई की.