लखनऊ, 13 अक्टूबर 2025। राजधानी के विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास सोमवार को सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र के उजरबारा गांव का 30 वर्षीय युवक अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
Ayodhya cylinder blast : सीएम योगी समेत नेताओं ने जताया शोक, राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक युवक किसी मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से बेहद आहत था। इसी नाराजगी के चलते उसने आत्मदाह का प्रयास किया। युवक को आग की लपटों में घिरा देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी हक्के-बक्के रह गए और तुरंत घटना की सूचना गौतमपल्ली पुलिस को दी।
पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर गंभीर रूप से झुलसे युवक को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।