Ayodhya Blast अयोध्या | 10 अक्टूबर 2025| अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाधारी गांव में गुरुवार देर शाम हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। पहले जहां इस हादसे में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, अब मलबा हटाते समय एक और शव मिलने से मृतकों की संख्या 6 हो गई है।
मध्यप्रदेश कफ सीरप कांड: श्रीसन फार्मा बिना परीक्षण के कर रही थी आपूर्ति, 20 बच्चों की गई जान
छठवीं मृतका की पहचान
JCB मशीन की मदद से चल रहे मलबा हटाने के अभियान के दौरान शुक्रवार सुबह छठवें शव को निकाला गया। मृतका की पहचान रामकुमार गुप्ता की साली के रूप में की गई है। मौके पर मौजूद पुलिस और बचाव दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जैश-ए-मोहम्मद ने बनाई महिला शाखा, भारत पर आतंकी हमलों की साजिश तेज
ब्लास्ट की वजह अब भी संदिग्ध
स्थानीय प्रशासन और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लास्ट की वजह घरेलू गैस सिलेंडर फटना बताया जा रहा है, लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।