भोपाल। मध्यप्रदेश में दर्जनभर से ज्यादा बच्चों की जान लेने वाले कफ सीरप कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, त्रासदी के केंद्र में रही दवा कंपनी श्रीसन फार्मा बिना परीक्षण के ही कफ सीरप की आपूर्ति करती पाई गई है।
हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा: पहाड़ से मलबा गिरने से बस दब गई, 15 की मौत की पुष्टि
जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा में कफ सीरप पीने से अब तक कम से कम 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में पाया गया कि दवा में निर्धारित सीमा से अधिक जहरीला पदार्थ मौजूद था।
स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और संबंधित बैच की दवाओं को बाजार से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना से प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है।