रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल
कागारौल/ आगरा । मुसलमानों ने अल्लाह की बारगाह में सिर झुकाया और मुल्क की तरक्की व अमन-चैन के लिए दुआ की। एक हफ्ते पहले चांद नजर आया तो घरों में ईद की तैयारियां तेज हो गई थीं। बड़ों से लेकर बच्चों तक में बकरीद का उत्साह देखने को नजर आ रहा।
आज शनिवार सुबह कागारौल कस्बा स्थित ईदगाह पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। जहां नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। ईद को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
थाना क्षेत्र के गाँव बेरी चाहर, अकोला आदि जगहों पर मुस्लिम लोगों ने ईद की नवाज अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह- जगह पुलिस तैनात रही।
इस दौरान मौलाना कारी मुख्तार अली, एसीपी सैंया देवेश कुमार,थानाध्यक्ष समरेश कुमार, प्रधानपति बच्चू सोलंकी, समाजसेवी पत्रकार इस्माइल,धनबीर सोलंकी भाजपा नेता,आशिक अली,अयूब कुरैशी, बल्लू नेता,गुल मुहम्मद उर्फ गोली खां,भल्ला, मानू कुरैशी, जीशान, शाहरुख, कालू, शब्बीर अहमद आदि मौजूद रहे।
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.