पटना: बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच पटना के होटल मौर्या में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झगड़ा हुआ। पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही कार्यकर्ताओं में तनाव देखने को मिला।
Kartik Month: तुलसी पूजन से जागेगा भाग्य, विष्णु जी की कृपा से पूरी होंगी मनोकामनाएं
सूत्रों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे की शर्ट पकड़कर हाथापाई की और कुर्सियां भी फेंकी गईं। मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ता और स्टाफ हल्का बचाव करने में लगे रहे, लेकिन स्थिति को काबू में करना मुश्किल हो गया।
इस घटना से पार्टी के अंदर चल रही खींचतान और सीट बंटवारे को लेकर असंतोष स्पष्ट हो गया है। पार्टी नेतृत्व ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बेगूसराय में भी हालात तनावपूर्ण
वहीं बेगूसराय में नामांकन के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच भी भिड़ंत हुई। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कई लोग घायल हुए।
यह घटनाक्रम बिहार की राजनीति में आगामी चुनावों से पहले दलों के भीतर बढ़ते तनाव का संकेत है।