रायबरेली: सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अदिति सिंह एक बार फिर अपने तेवरों को लेकर सुर्खियों में हैं। रायबरेली के घंटाघर क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पटरी दुकानदारों और पत्रकारों को धमकाने वालों के खिलाफ बेहद तीखी टिप्पणी की। विधायक ने कहा, “रायबरेली मेरा शहर है। यहां कोई पटरी दुकानदार को धमकाएगा, कोई पत्रकार को धमकाएगा, कोई कहेगा पत्रकार को 5 जूते मारेंगे तो हम उसको 10 जूते मारेंगे।”
मणिपुर में आतंकियों का हमला, असम राइफल्स के 2 जवान शहीद, 5 घायल
यह बयान ऐसे समय में आया है जब नगर पालिका और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर पटरी दुकानदारों में भारी रोष है। इन दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि अभियान की आड़ में नगर पालिका और पुलिस के कुछ कर्मचारी उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। इसी शिकायत के बाद विधायक अदिति सिंह मौके पर पहुंची थीं।
विधायक ने अधिकारियों से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उनसे वसूला गया पैसा वापस दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पटरी दुकानदारों को परेशान नहीं करेगा।
हालांकि, अदिति सिंह का बयान जिसमें उन्होंने “जूते मारने” जैसी बात कही है, वह चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगों का मानना है कि यह बयान विधायकों की भाषा के लिए उचित नहीं है, जबकि उनके समर्थक इसे उनकी जनता के प्रति प्रतिबद्धता और बेबाक अंदाज के रूप में देख रहे हैं। इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में भी बहस छिड़ गई है कि क्या एक जनप्रतिनिधि को इस तरह की भाषा का प्रयोग करना चाहिए।