लंदन। कंजरवेटिव पार्टी (टोरी) के वरिष्ठ सांसद रॉबर्ट जेनरिक अपने विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं। उन्होंने बर्मिंघम के हैंड्सवर्थ स्थित सोहो रोड को “स्लम (झुग्गी बस्ती)” कह दिया। यह इलाका भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोगों की बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है। जेनरिक ने कहा कि यह उन जगहों में से है जिन्हें उन्होंने अब तक सबसे खराब देखा है।
हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा: पहाड़ से मलबा गिरने से बस दब गई, 15 की मौत की पुष्टि
उनकी इस टिप्पणी ने स्थानीय लोगों और नेताओं में आक्रोश पैदा कर दिया। सांसद अयूब खान और मेयर रिचर्ड पार्कर ने जेनरिक के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे विभाजनकारी और नस्ली तौर पर भड़काऊ बताया।
स्थानीय निवासियों ने भी विरोध जताते हुए कहा कि सोहो रोड किसी भी तरह स्लम नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र जीवंत, बहुसांस्कृतिक और विविधता से भरपूर है। उनका कहना है कि सांसद की टिप्पणी इलाके की पहचान और वहां की संस्कृति को नीचा दिखाने वाली है।