झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और सफलता को देखते हुए सरकार उन्हें सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती देने की व्यवस्था कर रही है।
हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा: पहाड़ से मलबा गिरने से बस दब गई, 15 की मौत की पुष्टि
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कारण हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है और खेलकूद को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय खिलाड़ियों और कोचों ने भी अपनी उपलब्धियों और अनुभवों को साझा किया। मुख्यमंत्री ने खेल प्रतिभाओं को और बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन देने के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया।