देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में Covid-19 के एक्टिव केस बढ़कर 4000 के करीब हो गए हैं। इसके साथ ही हर दिन मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली में कितने एक्टिव केस?
स्वास्थ्य मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार 2 जून 2025 तक देश में कोरोना के एक्टिव केस 3961 हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मामले दिल्ली में मिले हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोविड 483 एक्टिव केस हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में मौजूद हैं, जिनकी संख्या 1435 है।
किस राज्य में कितने नए केस?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 203 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के केस बढ़े हैं, उनमें आंध्र प्रदेश (7 नए केस), बिहार (3), छत्तीसगढ़ (1), दिल्ली (47), गुजरात (18), जम्मू कश्मीर (2), झारखंड (5), कर्नाटक (15), केरल (35), मध्य प्रदेश (4), महाराष्ट्र (21), ओडिशा (3), राजस्थान (7), सिक्किम (1), उत्तर प्रदेश (8) और पश्चिम बंगाल (44) शामिल हैं।
10 दिन में कोरोना केस में कितना उछाल?
हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 मई 2025 को भारत में कोरोना वायरस के कुल 257 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। लेकिन पिछले 10 दिनों में इन मामलों में लगभग 1300% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं, जहां 1435 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 506, जबकि दिल्ली में 483 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.