कानपुर। दीपावली से पहले कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर बुधवार देर शाम हुए जबरदस्त विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की चपेट में आकर 10 से 12 लोग घायल हुए, जिनमें से 8 लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जो 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं।
Rahul Dravid :द्रविड़ की विरासत को आगे बढ़ाया बेटे समित ने, प्रमुख क्रिकेट टीम की कमान संभाली
धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई दीवारों में दरारें पड़ गईं।
पुलिस का दावा है कि विस्फोट दो स्कूटियों में हुआ, हालांकि इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आयुक्त घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बाद में वह उर्सुला अस्पताल जाकर घायलों से मिले और उनके परिजनों से बातचीत की।
फिलहाल पुलिस और स्थानीय खुफिया इकाई जांच में जुटी है। घटना स्थल के पास कोतवाली, मरकज मस्जिद और बड़ी संख्या में पटाखों की दुकानें होने से सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।