रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में 1 अक्टूबर 2025 की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। फतेहपुर जिले के तरावती का पुरवा गांव निवासी 38 वर्षीय दलित युवक हरिओम को ग्रामीणों की भीड़ ने चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
Darjeeling : दार्जिलिंग आपदा: भूस्खलन के मलबे में दबे 14 शव, मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, हरिओम मानसिक रूप से कमजोर था और अपनी पत्नी से मिलने ऊंचाहार आया था, जो एनटीपीसी बैंक में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत है। घटना ईश्वरदासपुर गांव के पास हुई, जहां करीब 24-25 ग्रामीणों ने बेल्ट और डंडों से उसकी पिटाई की।
पिटाई के बाद आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि 3 अक्टूबर को शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।