नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह रूस और उसके साझेदार देशों के साथ आर्थिक रिश्तों को लेकर बैकफुट पर नहीं, बल्कि उन्हें और मजबूत करने के पक्ष में है।
मंगलवार (16 सितंबर) को जहां नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कारोबारी समझौते को लेकर बातचीत हुई, वहीं देर शाम यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (EAEU) के व्यापार आयुक्त आंद्रे स्लेपनेव ने भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।
इस बैठक में भारत और EAEU के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर तेजी से बातचीत के लिए एक रोडमैप को मंजूरी दी गई। दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि नवंबर 2025 की शुरुआत में भारत में पहला दौर की वार्ता आयोजित की जाएगी। इस दौरान भावी समझौते के प्रमुख पहलुओं और व्यापारिक सहयोग को लेकर गहन चर्चा होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और EAEU के बीच यह समझौता न केवल द्विपक्षीय व्यापार को गति देगा बल्कि ऊर्जा, फार्मा, टेक्नोलॉजी और कृषि क्षेत्र में भी नए अवसर खोलेगा।