दुबई। रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा – “ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी है। नतीजा वही है, भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाइयां।”
भारतीय टीम ने PCB चेयरमैन से ट्रॉफी लेने से किया इनकार
भारत की जीत के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह में विवाद देखने को मिला। टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंच पर खाली हाथ ही ऐसा इशारा किया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। खिलाड़ियों ने उसी अंदाज में जश्न मनाया और इसे ही असली ट्रॉफी माना।
पहलगाम आतंकी हमले का असर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध तेज हो गया था। इस घटना के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया था। पाकिस्तान ने इसे अपनी जीत बताने की कोशिश की थी।
यही वजह रही कि एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया और अब PCB चेयरमैन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया।